कल उत्तराखंड हाई कोर्ट के ये सम्मानित जज हो जाएंगे रिटायर और ये माननीय न्यायमूर्ति आ गए उत्तराखंड ।
देहरादून /नैनीताल वॉयस ऑफ नेशन : उत्तराखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमृति जस्टिस नारायण सिंह धनिक कल उत्तराखंड हाई कोर्ट से रिटायर हो जायेंगे वही नए मुख्य न्यायधीश विपिन सांघवी उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश होंगे ।
आपको बता दे कि काफी समय से मुख्य न्यायधीश के नही होने की वजह से और कार्यवाहक न्यायधीश के अवकाश पर रहने की वजह से केसेस के लिस्टिंग मे देरी हो रही थी और उस पर यदि कोई माननीय न्यायमूर्ति अवकाश पर जाते थे तो अन्य न्यायमूर्ति हाई कोर्ट व्यवस्था के तहत डबल बेंच और उसके बाद सिंगल बेंच के केस सुनने थे ।
अब आशा व्यक्त की जा रही थी जल्दी ही उक्त स्तिथि का निस्तारण हो जायेगा एवं लंबित एवम नए केसेस को निबटाने में तेजी आयेगी ।
वही कल माननीय न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद कल उच्च न्यायलय नैनीताल से विदाई लेंगे ।
सभी आमजन एवं अधिवक्ताओं ने माननीय न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक को धन्यवाद एवं शुभकामनाए प्रेषित की है ।
आइए जानिए माननीय न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक के बारे में :
जानिए नए मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति विपिन सांघवी के बारे में :