गीता आश्रम में आश्रम संस्थापक ब्रह्मालीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद व्यास आनंद जी सरस्वती की 30वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई आज श्री गीता आश्रम में आश्रम संस्थापक ब्रह्मालीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद व्यास आनंद जी सरस्वती की 30वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर आश्रम में अखंड रामचरितमानस पाठ गीता पाठ हवन भजन संकीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर भारत माता मंदिर हरिद्वार के महंत स्वामी ललित आनंद गिरि जी ने कहा कि संतों का जीवन परोपकारी होता है ब्रह्मलीन स्वामी वेद व्यास आनंद जी गीता के महान प्रवक्ता थे देश विदेश में उन्होंने गीता एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया गीता आश्रम के माध्यम से अनेक जन सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं । बाल योगी स्वामी प्रेम वर्णी जी स्वामी सर्वोत्तम आनंद जी स्वामी गुरु चरण दास जी महंत स्वामी अखिल प्रेमानंद जी गीता चैतन्य जी उदय नारायण पांडे समाजसेवी इंद्र प्रकाश अग्रवाल चंद्र मित्र शुक्ल आदि अनेक महानुभावों ने महाराज श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने गुरुदेव महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुदेव के कार्यकलापों को ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर पूर्ण किया जा रहा है आगंतुक सभी महानुभावों का उन्होंने आभार व्यक्त किया कहा कि आप सभी का सहयोग भविष्य में भी आश्रम के विकास कार्यों के लिए प्राप्त होता रहेगा कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया। उपस्थित महानुभावों में श्री विवेकानंद आदेश तोमर अशोक शर्मा प्रमिला शाह बिट्टू शर्मा महेंद्र अग्रवाल सुदेश राजेंद्र चौहान प्रेम मित्र पंडित उदय राम रविकांत शर्मा रमेश पचीसिया आदि अनेक श्रद्धालु भक्त एवं आश्रम वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत भंडारा प्रसाद संपन्न हुआ।