अभिलेख डिजीटल हो,राजस्व बढ़े,स्टांप चोरी रोके अधिकारी : प्रेम चंद अग्रवाल
देहरादून (वॉयस ऑफ नेशन) : उत्तराखंड के वित्त एवम आवास विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने टैक्स विभाग के अधिकारियों की विधान सभा स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में राजस्व प्राप्ति, सरकार द्वारा लगाए जा रहे कर तथा विभागीय ढांचे के अंतर्गत आवश्यक जानकारियां ली गई।
इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।
वही दूसरे दिन भी वित्त मंत्री द्वारा विधान सभा स्थित सभाकक्ष में स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग की समीक्षा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में उत्तर प्रदेश के समय के अभिलेखों को डिजिटलीकरण 100 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व बढ़ाने के विकल्पों पर कार्य करने, कार्यालयों में कार्मिकों/आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा स्टाम्प चोरी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। .
वित्त एवं आवास विकास मंत्री पूरे फुल फार्म में कार्य करते हुए नजर आ रहे है और आमजन का कहना है कि उत्तराखंड को प्रेम चंद अग्रवाल के रूप में पहला ऐसा वित्त मंत्री मिला है जिन्होंने तेजी से विभागीय समीक्षा बैठको को किया और जनता से संबंधित समस्याओं को जानने की कोशिश के साथ समाधान के विषय में भी चर्चा की है और आशा की जा रही है की कई नई राहत भरी योजनाएं जल्दी ही प्रदेश की जनता को दी जा सकती है ।