मुख्यमंत्री ने किया पर्यटन और आतिथ्य सम्मेलन का उदघाटन । मंत्री सतपाल महाराज, विधायक विनोद चमोली रहे मौजूद ।

देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। सीएम धामी ने आज (शनिवार) उत्तराखंड पर्यटन और आतिथ्य सम्मेलन का शुभारंभ किया है। इस सम्मेलन में सीएम धामी ने पर्यटन व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने पर जोर दिया और कहा कि सरकार के लिए इस बार यात्रीयों, सैलानी का आतिथ्य सत्कार अच्छे से करना बड़ी चुनौती है। इस बार की यात्रा सभी रिकार्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही होटल भी बुक होने लगे हैं। अतिथि देवो भवः उत्तराखंड की परंपरा रही है। ऐसे में प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  उत्‍तराखंड में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित रहा, लेकिन इस बार पर्यटन व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। यही वजह है कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग अब सूबे में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे पर्यटन को फिर से बूस्ट किया जा सके

वहीं सीएम ने इसके बाद Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई कारवां व मोटरहोम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने स्थानीय व्यजंनों का भी जिक्र किया। कहा कि इन्हें भी पहचान दिलानी है। होटल वालों को भी पारंपरिक व्यंजनों को प्रमोट करना होगा। कहा कि राज्य आंदोलन की मूल भावना भी पर्यटन को बढ़ानी वाली थी। इस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हर एक स्टेकहोल्डर को बुलाया गया है। स्टेकहोल्डर से प्रदेश में पर्यटन के माहौल को बेहतर बनाने पर चर्चा किया गया।  कार्यक्रम में होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म इंडस्ट्री और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम लोग शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button