गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की ।
संकल्प शिक्षण एवम कल्याण समिति द्वारा महाराणा प्रताप भवन ननूरखेडा देहरादून मे आयोजित समारोह मे क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने गरीब छात्र छात्राओ हेतु निशुल्क आनलाइन ऐकेडमिक काउंसलिंग का शुभारंभ किया।समीति की महासचिव अनीता नेगी ने सभी सामाजिक संस्थाओ से अपील की है कि वे शिक्षा के क्षेत्र मे भावी पीढ़ी को योग्य बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करे।इस अवसर पर रविसिहंनेगी,रणजीत सिह कैंथुरा,मातवरसिहं बिषठ,सुरेन्द्र सिंह तोमर,शशिकांत शाही,श्याम सिहयादव आदि वकताओ ने कहा कोरोना काल मे जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नही कर सके है उनको समिति का प्रयास सहायक सिद्ध होगा।संयुक्तनागरिकसंगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजीबहल तथा महासचिव सुशील त्यागी ने नेगी परिवार के इस प्रयास के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की है।