उत्तराखंड मूल के भुवन जोशी को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला ।
नई दिल्ली : उत्तराखंड मूल के वरिष्ठ अधिकारी और बी एस एफ में डी आई जी पद से डेपुटेशन पर पार्लियामेंट के सुरक्षा निदेशक भुवन जोशी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है ।
आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के सोपोर जैसे सेंसेटिव इलाके में अपनी कार्य का लोहा मनवा चुके भुवन जोशी उत्तराखंड मूल के है और इनका गांव सुरमौली, अल्मोड़ा में पड़ता हैं तथा इनकी काफी उपलब्धियां इनकी फेहरिस्त से जुड़ी है । आइए आप भी पढ़े देश की पार्लियामेंट की सुरक्षा संभाल रहे उत्तराखंड का नाम को रोशन करने वाले अधिकारी भुवन जोशी के बारे में :