न बहु और न ससुर दोनो को टिकट नहीं देगी कांग्रेस : सूत्र
देहरादून / दिल्ली: हरक की खनक मोदी ने ऐसी निकाली की अब आगे हरक को सब ठंडा ठंडा ही लग रहा है और जनता की सुहानुभूति को लेने के लिए आंसू बहाने वाली पॉलिटिक्स भी जनता समझ रही है क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि हरक सिंह ने आंसू बहाए हो ,पहले भी उनको कई बार इस रूप में जनता देख चुकी हैं ।
सूत्रों की मानें तो हरक की राह में पूरी प्रदेश कांग्रेस से लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरक को वापस लेने को न ही की है क्योंकि सबका यह मानना है कि ऐसा करने जनता में गलत संदेश जाएगा और मौका परस्त होने का संदेश जाने से जनता के बीच पार्टी की बनी हुईं छवि खराब हो सकती है वही 2016 में कांग्रेस को हाशिए पर पहुंचाने में हरक सिंह का सबसे बड़ा योगदान था और अब तो हरीश रावत सहित प्रदेश कांग्रेस उनके लिए राह का सबसे बड़ा रोड़ा बने बैठे है ।
सूत्रों की ही माने तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी हरक को एकदम से लेकर टिकट देने को राजी नही है क्योंकि जिन्होंने 5 साल पार्टी के लिए मेहनत की है और पार्टी के विश्वास पात्र हैं,उन्हे पार्टी पुनः नाराज नहीं करना चाहती है, उन्हें भरोसा है की हरक के बिना भी वो सरकार बना रहे है ।