न रहे घर के और न रहे घाट के दलबदलू हरक ! अगली गाज क्या गामा पर गिरेगी ?
बीजेपी ने किया हरक सिंह रावत को बर्खास्त
मंत्री मंडल से भी हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बर्खास्त
6 साल के लिए हुए हैं हरक सिंह रावत बर्खास्त
लगातार दबाव बना रहे थे टिकट को लेकर हरक सिंह रावत लगातार अपने तेवर समय-समय पर दिखा रहे थे केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
भाजपा ने कहा की एक बार का था वादा और ब्लैकमेलिंग का दौर हुआ खत्म ।
कई विवादित प्रकरण और सान्निकार बोर्ड सहित सुभारती मेडिकल कॉलेज के घोटाले और गबन प्रकरण में साथ देने में रहे शामिल । सुभारती वालो पर हत्या के आरोप में सी बी आई कर चुकी है आरोप पत्र दाखिल ।
अब टिकट और राजनीति पर भी संकट छाया ।
हमेशा नही फिट बैठते है पत्ते ।
मौका परस्त नेता फिर कांग्रेस और आप के संपर्क में है पर पार्टी नही दे रही तवज्जो।
मुझे भी दे दो ,भाई को भी दो और बहु और भतीजी को भी दे दो टिकट कहना था हरक सिंह का ।
अब शनि बैठ गया हरक सिंह के ग्रहों पर ।
दुबारा कही उस सीट से नही लड़े जहां से पहले लड़ते रहे क्योंकि दुबारा उस सीट से जितने की संभावना नहीं थी
जनता का कहना है कि ऐसे नेता को नहीं जितना चाहिए जो हमेशा सीट और पार्टी बदलते रहते हो ।
वही सबको याद है की जाते जाते मोदी भी हरक सिंह को इशारे इशारे में समझा गए थे कि ” हरक सिंह कैसी है तुम्हारी हनक ” ? जिसका स्पष्ट मतलब आज समझ आ गया है ।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी भी हारे हुए और 5 साल कांग्रेस का बंटाधार करने वालो को मुंह लगाने से इंकार कर सकती हैं ।
कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेसियों की पोस्ट खाने को तैयार है मौका परस्त हरक सिंह रावत । कांग्रेसी कर कर रहे भारी विरोध ।
हरक सिंह पर गहरा सकता है ED ,IT और कई अन्य एजेंसियों का घोटाले और जांच को लेकर खतरा !