जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की सूझ बुझ से मामला निबटा । इंटरनेट सुविधा बहाल हुई ।
शहर में एक खाली प्लाट में आज सुबह एक गाय और बछड़े के कटे हुए शव मिलने से यहाँ हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। माहौल बिगड़ने की आशंका से अपनी राजनीतिक एवं जनता के मामलो को भली भांति सुलझाने में सूझ बुझ के लिए विख्यात जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिये थे । डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे भी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच गये हैं। दोनो अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की थी और जनता ने भी जिलाधिकारी की अपील को पूर्ण सहयोग दिया ।
उधर एसएसपी दिलीप सिंह कुॅवर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह माहौल को न बिगड़ने दे
घटनाक्रम के अनुसार सुबह गगन ज्योति बरात घर के सामने एक खाली प्लॉट में गाय व बछड़े का शव मिला जिन्हें बुरी तरह काटा गया था। इसकी सूचना मिलने पर हिन्दूवादी संगठन और भाजपा से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगे । इस दौरान प्रशासन व भाजपा विधायक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
पुलिस ने इस मामले से जुड़े लोगों की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
वही शासन प्रशासन में जनता और सरकार के बीच अपनी चुस्त दुरुस्त छवि और जन जन के प्रिय जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की सूझ बुझ के चलते मामला शांत हो गया है जिस कारण जनता एवम शासन ,प्रशासन ने चैन की सांस ली है ।