देहरादून अदालतों में वादी/प्रतिवादी एवं वकीलों प्रवेश वर्जित । केवल जरूरी मामलों में वर्चुअल सुनवाई ।
देहरादून : ,वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि माननीय जिला जज देहरादून श्री प्रदीप पंत द्वारा जारी किए आदेश में अवगत करवाया गया है कि : (देखे आदेश )
आपको बता दे की जिला जज प्रदीप पंत ने अल्मोड़ा में भी जिला जज रहते हुए कोबिड नियमो का कड़ाई से पालन करवाया था और यहां भी सभी के हित में उचित निर्णय लिए गए हैं । आपको बता दे की माननीय सर्वोच्च न्यायलय ,माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी इस संदर्भ में पहले आदेश जारी किए जा चुके हैं । सभी का यह मानना है कि जान है तो जहान है और और कोरोना की तीसरी लहर और बढ़ते हुए केसे को देखते हुए तत्काल उचित कदम उठाए जाने चाहिए ।