राष्ट्रीय सेमिनार कल से ओ एन जी सी में ।उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाने का दृढ़ निश्चय : जितेंद्र यादव
देहरादून : उत्तराखंड के लोकप्रिय एवम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डी डी कॉलेज , गढ़ी कैंट के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने एक भेंट वार्ता में बताया कि डी डी कॉलेज के तत्वाधान में दिनांक 30 दिसंबर से माइग्रेशन एवम सस्टेनेबिलिटी ऑफ रूरल सेटेलमेंट विषय पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार ओ एन जी सी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किया जा रहा है ।
श्री जितेंद्र यादव ने बताया की इस राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार पहले दिन मुख्य अतिथि प्रो. सुरेखा डंगवाल, वाइस चांसलर, दून यूनिवर्सिटी, देहरादून होंगी तथा अगले दिवस सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो. एम एस पंवार ,रजिस्ट्रार, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी , टिहरी होंगे ।
सेमिनार को आई सी एस एस आर द्वारा प्रायोजित किया गया है जिसमे प्रदेश एवं देश के शिक्षाविद भाग लेंगे ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्योत्सना रमोला एवम सेमिनार के निदेशक वी.के.त्यागी उपस्थित थे ।