मसूरी को मिलेगी जाम से निजात टनल स्वीकृत
मसूरी को मिलेगी जाम से निजात टनल स्वीकृत
वॉयस ऑफ़ नेशन ( मनीष वर्मा ) मसूरी को आने वाले समय में पिक्चर पैलेस से लेकर मॉल रोड सहित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी तक जाम से राहत मिलेगी

आज भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर पर की है
उन्होंने कहा की इस २.७५ किमी सुरंग पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे