फ्लिपकार्ट शहरों में शुरू करेगी किराना बिजनेस, पढ़िये पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट अगले छह महीनों में 70 से अधिक शहरों में अपनी किराने की सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी देश में ई-ग्रॉसरी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
फ्लिपकार्ट का पहले से ही देश के डिजिटल कॉमर्स स्पेस में अमेजन और रिलायंस के साथ प्रतिस्पर्धा है, ऐसे में अब यह किराना सेवाओं में भी अपना विस्तार करना चाहती है। कंपनी कोलकाता, अहमदाबाद और वेल्लोर सहित 50 से अधिक शहरों में अपना विस्तार करेगी।
फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह विस्तार सात बड़े शहरों और 40 से अधिक पड़ोसी शहरों के यूजर को उच्च गुणवत्ता वाले किराना उत्पादों, ऑफ़र, तुरंत डिलीवरी और सबसे सहज किराने की खरीदारी के अनुभव देगा।
महामारी से लाखों लोग ई-कॉमर्स के जरिये किराना सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इसमें न केवल महानगरों के बल्कि टियर II शहरों के लोग भी ई-कॉमर्स को चुन रहे हैं। बिगबास्केट, ग्रोफ़र्स और अन्य कंपनी भी देश में ई-किराना सेगमेंट में फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस जैसे दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं।