आंखों के सामने चुराकर ले जा रहे थे स्कूटी, जाने पूरा मामला

पश्चिमी दिल्ली,VON NEWS: घर की बालकनी में खड़े शख्स ने देखा कि सड़क से गुजर रहे तीन लड़के उनकी स्कूटी पर बैठे और ले जाने लगे। इसके पहले कि तीनों लड़के स्कूटी लेकर फरार होते वे फौरन शोर मचाते हुए बालकनी से उतरे और स्कूटी लेकर फरार हो रहे तीनों बदमाशों में से पीछे बैठे शख्स पकड़ लिया। स्कूटी अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई। तीनों लड़के भी वहीं गिर गए। एक लड़का तो मौके पर पकड़ा गया लेकिन उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए।

मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद इसके दोनों फरार साथियों को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि नौ दो पहिया वाहन बरामद किए। इनमें पांच स्कूटी व चार मोटरसाइकिल शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग है। मामले की तहकीकात जारी है। जिन दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम करण व ऋषभ हैं। बरामद वाहन मोतीनगर, तिलक नगर, उत्तम नगर, पश्चिम विहार व अमन विहार से चुराए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button