मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन करते हुए बोले मोदी…
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैरीटाइम इंडिया समिट -2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। शिखर सम्मेलन भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस आयोजन में कई देश भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत में समुद्री क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के सीईओ और राजदूत भी शामिल हैं। 50 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने MIS समिट 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है जो 2 मार्च से 4 मार्च तक निर्धारित है।
-प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से, मैं दुनिया को भारत आने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं और हमारी विकास यात्रा का हिस्सा बनाना चाहता हूं। भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने और दुनिया की एक अग्रणी ब्लू अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने को ईमानदार से आगे बढ़ रहा है।’
-पीएम मोदी बोले- हमारे राष्ट्र का एक समृद्ध समुद्री इतिहास है। हमारे तटों पर सभ्यताएं फली-फूलीं।हजारों वर्षों से, हमारे बंदरगाह महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र रहे हैं। हमारे तटों ने हमें दुनिया से जोड़ा। यह शिखर सम्मेलन इस क्षेत्र से संबंधित कई हितधारकों को एक साथ लाता है। साथ में, हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर मंथन- मर्केंटाइल मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस सेंटर का शुभारंभ किया।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट में ई-बुक ‘मैरीटाइम इंडिया विजन 2030’ का विमोचन किया।
-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैरीटाइम इंडिया समिट -2021 के दूसरे संस्करण में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री प्रधान भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया था, ’11 बजे, 2 मार्च को, समुद्री भारत शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। यह शिखर सम्मेलन समुद्री क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा और भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा 2 मार्च से 4 मार्च तक एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म www.maritimeindiasummit.in पर समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है।