नशेड़ी पिता ने 13 वर्षीया पुत्री के साथ किया दुष्कर्म, पढ़े पूरा मामला
गोरखपुर,VON NEWS: गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने मानवता को शर्मसार किया है। उसने अपनी 13 वर्षीया पुत्री के साथ मुंह दबाकर व मारने पीटने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है। पुलिस आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपित पेंट व पालिश का काम करती है। पुलिस का कहना है कि आरोपित हिरासत में है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
आरोपित की पत्नी मायके गई हुई थी। इस बीच रात में करीब 12 बजे आरोपित घर पहुंचा तो उसकी पुत्री घर में सोई हुई थी। दूसरे कमरे में किशोरी का छोटा भाई सोया हुआ था। आरोपित ने किशोरी के साथ गलत कार्य किया। इस दौरान किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपित ने उसका मुंह दबा दिया।
उसे मारने पीटने की धमकी दी। सुबह किशोरी ने मोबाइल से इसकी सूचना मां को दिया। दोपहर में उसकी मां अपने भाई के साथ घर पहुंची। किशोरी की मां ने इसकी सूचना फोन पर अपने बड़े लड़के को दी। उसने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को कहा। किशोरी की मां थाने जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गांव में दबिश दी तो आरोपित वहां से गायब था। पता चला कि वह सोनबरसा बुजुर्ग में शराब पी रहा है।
पुलिस ने सोनबरसा बुजुर्ग में दबिश देकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। बाद में किशोरी मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 354ए व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी का कहना है कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में यदि दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।