बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को आज से लगेगा कोरोना का टीका, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: राजधानी में आज से बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। टीका लेने के लिए फोन पर को- विन एप के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। एक फ़ोन नंबर के जरिये ही 4 लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इससे उन लोगों को कोई समस्या नहीं होगी, जो स्मार्ट फोन का प्रयोग नहीं करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सभी 11 जिलों में 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोग, और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जो किसी बीमारी से पीड़ित है, उनको कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। को-विन और आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोगों की एक बड़ी आबादी स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग नहीं करती है।
ऐसे मे उनकी सुविधा के लिए घर का कोई भी सदस्य अपने फ़ोन नंबर से पंजीकरण कर सकता है। एक मोबाइल फोन से चार अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं। लेकिन चारों के पहचान पत्र अलग होने चाहिए। पंजीकरण करते समय भरी गई जानकारी को बदलने करने की सुविधा भी होगी, लेकिन एक बार व्यक्ति को पहला डोज लग जाएगा, तो इसके बाद इसमें संशोधन नहीं हो सकेगा।
टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी करा सकेंगे पंजीकरण
कोविड टास्क फोर्स की सदस्य डॉक्टर सुनीला गर्ग ने बताया कि जो लोग फोन के माध्यम से पंजीकरण नहीं करा सकते। वह सीधा टीकाकरण केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। लोगों को उनके साथ एक पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड और साथ में एक फोटो लेकर केंद्र पर आना होगा। केंद्र पर उपलब्ध सूची से जानकारी के मिलान के बाद उन्हें टीका लगा दिया जाएगा। इस दौरान उन सभी नियमों का पालन होगा, जो अभी तक के टीकाकरण अभियान में हुआ है।