तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, जानिये पूरा मामला
रुड़की,VON NEWS: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंगलौर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चिंटू घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया।
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में चिंटू के रिश्तेदार अतर सिंह निवासी ढंडेरा ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि जिस कार से हादसा हुआ था उसकी नंबर प्लेट भी मौके पर ही गिर गई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।