देहरादून : धड़कन रुकने के बाद भी चिकित्सकों ने दिया नया जीवन, जाने पूरा मामला…

डोईवाला,VON NEWS: चिकित्सकों को यूं ही भगवान नहीं कहा जाता। हृदय घात (कार्डियक अरेस्ट) होने से एक व्यक्ति की धड़कन पूरी तरह रुक गई थी। मगर, इसे चमत्कार ही कहेंगे कि हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी कर एक व्यक्ति को नया जीवन दिया।

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चंद्र मोहन बेलवाल ने बताया कि डोईवाला निवासी 40 वर्षीय गौतम को  हार्ट अटैक पड़ने से हृदय गति रुक गई थी। इस अवस्था में उनके परिजन उन्हें हिमालयन अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में लाए। मरीज की हालत देखते हुए उसे कॉर्डियोलॉजी में रेफर किया गया। ईसीजी में भी हृदय गति पूर्ण रूप से रुकी नजर आई। कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देते हुए मरीज को वेंटिलेटर पर लाया गया।

मरीज का बीपी काफी गिर गया था, जिसको बढ़ाने के लिए दवाईयां दी गई। डॉ. बेलवाल ने बताया कि इमरजेंसी एंजियोग्राफी की जिसमें पता लगा कि मरीज की मुख्य रक्त वाहिका पूर्ण से ब्लॉक थी। जरूरी स्वास्थ्य जांचों के बाद एंजियोप्लास्टी का फैसला लिया। रोगी के परिजनों की सहमति एनिस्थिसिया विभाग के सहयोग से हाई रिस्क एंजियोप्लास्टी की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग रावत के नेतृत्व में डॉ. कुनाल गुरुरानी व डॉ. चंद्र मोहन बेलवाल सहित कार्डियो टीम की मेहनत रंग लाई और मरीज की जान बच गई।

करीब छह दिन सीसीयू में रखने के बाद मरीज की तबियत में काफी सुधार हुआ। अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने हृदय रोग विभाग की इस कामयाबी के लिए बधाई दी और रोगी के स्वास्थ्य जीवन की कामना की। क्रिटिकल केयर से डॉ. सुशांत, डॉ. इमलीवती सहित सीसीयू में नर्सिंग से मनीष, अर्जुन, पूजा व कैथ लैब से देव सिंह, विरेंद्र आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button