उत्तराखंडः इस गुफा में ध्यान लगाने पहुंचती हैं कई हस्तियां, पढ़िये पूरी खबर

VON NEWS: उत्तराखंड के द्वाराहाट में स्थित इस गुफा में ध्यान लगाने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं। इन हस्तियों में सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम भी शामिल है। गुरुवार को एक बार फिर उमा भारती महावतार बाबा की गुफा में पहुंची हैं। इससे पहले 2017 के दौरे पर उमा भारती यहां चार दिन रुकीं थीं। उन्होंने दूनागिरि, पांडुखोली, योगदा सत्संग सोसाइटी आश्रम, विमांडेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा और ध्यान किया था।

उमा भारती ने कहा कि वास्तव में देवभूमि में देवों का वास है। यहां आकर उन्हें अपार शांति मिलती है। कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें अच्छा कार्य कर रहीं हैं। इन विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं का है। इससे पहले उमा भारती ने बुधवार को दूनागिरि मंदिर में ध्यान लगाया था। बता दें कि कुकुछीना के निकट पांडुखोली में स्थित महावतार बाबा की पवित्र गुफा तमाम संतों और महापुरुषों की ध्यान स्थली रही है। श्यामाचरण लाहरी जैसे संत ने अपने गुरुमहावतार बाबा से क्रिया योग की दीक्षा इसी गुफा में ली थी। परमहंस योगानंद को बाबा ने 25 जुलाई 1920 में दर्शन दिए थे। इसीलिए इस तिथि को प्रतिवर्ष बाबा जी की स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कुकुछीना के पांडुखोली स्थित श्रीश्री महावतार बाबा की पवित्र गुफा देश-विदेश के संत, महात्माओं की ध्यान स्थली रही है। महान संत श्यामाचरण लाहरी को उनके गुरु महावतार बाबा ने 1863 में इसी गुफा में क्रिया योग की दीक्षा दी थी। दीक्षा देने के साथ ही गुरु ने अपने परम शिष्य को बताया था कि वह जिस क्रिया योग को उनके माध्यम से संसार को दे रहे हैं, उसी ज्ञान को कभी भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिया था।

विख्यात संत परमहंस योगानंद को महावतार बाबा ने कोलकाता में 25 जुलाई 1920 में दर्शन दिए थे। इसीलिए बाबा की स्मृति में इस तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। योगदा सत्संग सोसाइटी द्वारा होने वाले इस आयोजन में भक्तगण द्वाराहाट के योगदा आश्रम से बाबा की डोली पांडुखोली स्थित गुफा में ले जाते हैं। बाद में गुफा के निकट भंडारा होता है। समाधिस्थ दया माता सहित कई संतों ने बाबा की गुफा में महीनों तक ध्यान किया है।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button