रात में शराब पीते वक्त युवक आया फेसबुक लाइव पर, सुबह मिला शव, पढ़े पूरा मामला
करनाल,VON NEWS: करनाल गांव कुटेल में वीरवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के करीब 23 वर्षीय एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं गांव के लोगों की भीड़ भी जुट गई।
मृतक की पहचान गांव कुटेल के ही रोहित सैनी के तौर पर हुई है, जो गांव के समीप एक राइस मिल में नौकरी करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भेजा तो वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शव पर चोटों के निशान मिले है, जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
रात को दो बजे फेसबुक पर था लाइव
गांव के सरपंच संदीप कल्याण का कहना है कि रोहित सैनी फेसबुक पर रात करीब दो बजे एक युवक के साथ लाइव था। इसके बाद उसका स्वजनों को कोई सुराग नहीं लग पाया था। रात भर घर न पहुंचने के चलते स्वजन परेशान थे। सुबह जैसे ही रोहित का शव पड़ा होने का पता चला तो परिवार में मातम छा गया।
वही समाज के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए, जो मामले की गहनता से जांच की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोहित की करीब तीन माह पहले ही शादी हुई थी। लोगों का कहना है कि जो युवक रात को फेसबुक पर उनके साथ लाइव था, उससे राज खुल सकता है। वहीं जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।