सीएस परीक्षा के परिणाम से अवसाद में छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, जानिए पूरा मामला
मेरठ,VON NEWS: पल्लवपुरम फेज-वन में स्थित सुपरटेक के निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) की छात्र ने जान दे दी। स्वजन का कहना है कि सीएस परीक्षा का परिणाम आने की वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
बुधवार शाम पौने छह बजे स्कूटी सवार सीएस की छात्र पल्लवपुरम फेज-वन स्थित सुपरटेक के निर्माणाधीन अपार्टमेंट पहुंची। मुख्य गेट पर गार्ड से नजरें बचाकर वह अंदर प्रवेश कर गई। अपार्टमेंट के अंदर के चौकीदार रविंद्र ने बताया कि वह समझ रहा था कि शायद छात्र अपार्टमेंट में काम कर रहे राजमिस्त्री से मिलने जा रही थी। इसके बाद छात्र अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूद गई। चौकीदार का शोर सुनकर आसपास के लोग और पुलिस आ गई। पुलिस उसे रुड़की रोड स्थित अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्कूटी के नंबर से पुलिस ने छात्र की पहचान की।
इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान 30 वर्षीय वर्तिका निवासी पल्लवपुरम फेज वन विजेता अपार्टमेंट के रूप में हुई है। उसके पिता जितेंद्र कुमार उप्र भूमि सुधार विभाग में अफसर थे और जनपद आगरा से रिटायर हुए हैं। वर्तिका की मौत की जानकारी मिलने पर जितेंद्र कुमार, बेटे अभिजीत के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्तिका के स्वजन ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को सीएस का परिणाम आने वाला था। परीक्षा परिणाम आने से पहले वर्तिका डिप्रेशन में आ गई थी। इसी के चलते उसने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
वर्तिका की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। वर्तिका का एक भाई और एक बहन भी है। मोबाइल भी घर छोड़कर आई थी वर्तिका के घर से चले आने के बाद स्वजन उसे काल कर रहे थे। शाम साढ़े छह बजे वर्तिका की मौत की जानकारी मिली। वर्तिका 45 मिनट से आत्महत्या करने के लिए अपार्टमेंट के चक्कर लगा रही थी। करीब पांच बजे भी उसने स्कूटी से अपार्टमेंट में प्रवेश करने का प्रयास किया था। तब गार्ड ने उसे गेट पर ही रोक दिया था।