यूपी में कोरोना से संक्रमित 108 नए रोगी मिले, सीएम योगी का निर्देश-
लखनऊ,VON NEWS: देश में जहां महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं यूपी में लगातार संक्रमण कम हो रहा है। बीते 15 दिनों में 32 फीसद कोरोना रोगी कम हुए हैं। नौ फरवरी को प्रदेश में 3,306 एक्टिव केस थे और अब यह घटकर 2,268 रह गए हैं। यानी 1,038 मरीज कम हुए हैं। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अभी पूरी सर्तकता बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस बीच राज्य में बीते चौबीस घंटों को दौरान 1.23 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया तो 108 नए रोगी मिले। वहीं, 24 घंटे में 202 मरीज स्वस्थ भी हुए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अभी पूरी सर्तकता बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम में डीएम और सीएमओ दो बार बैठक करें। सीएम योगी ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कोविड टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर पूरा जोर देने के निर्देश दिए हैं। कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क पूरी तरह सक्रिय रहें और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। लोगों को दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करने और सैनिटाइजेशन का काम समय-समय पर कराए जाने के भी निर्देश दिए।
98.17 फीसद रिकवरी रेट : यूपी में बीते चौबीस घंटों को दौरान 1.23 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया तो 108 नए रोगी मिले। यानी जितने लोगों की जांच की गई उसमें से केवल 0.08 प्रतिशत ही संक्रमित पाए गए। वहीं, 24 घंटे में 202 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक कुल 6.02 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.91 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.17 फीसद हो गया है।