Gold Price: महंगा हुआ सोना, चांदी, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें
नई दिल्ली,VON NEWS: मंगलवार 23 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपये की बढ़त के साथ 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोना 46,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
आज चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ और यह कीमती धातु 1,149 रुपये बढ़कर 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी पिछले कारोबार में 68,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोना 337 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों में तेजी से यहां भी सोना चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,808 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 28.08 डॉलर प्रति औंस थी।
उधर, सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को वृद्धि दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:20 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 47 रुपये यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 46,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 41 रुपये यानी 0.09 फीसद की वृद्धि के साथ 47,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 46,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत सुबह 10:21 बजे 232 रुपये यानी 0.33 फीसद की वृद्धि के साथ 70,664 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 3 डॉलर यानी 0.17 फीसद की तेजी के साथ 1,811.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।