इन पांच राज्याें से उत्तराखंड आने वाले लोगों की अब सीमा पर होगी कोरोना जांच!
VON NEWS: जिसके बाद अब मंगलवार से देहरादून रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उत्तराखंड की सीमाओं पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रहेगी। इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी। वहीं जिनमें कोई भी लक्षण पाया जाएगा, उनकी अवश्य जांच की जाएगी। राहत की बात ये है कि अभी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी नियंत्रण में हैं।
प्रदेश में सोमवार को दो कोरोना मरीजों की मौत, 32 नए संक्रमित मामले
प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई और 32 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96719 हो गई है। जबकि 72 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
सोमवार को 5835 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 32 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 14 कोरोना मरीज मिले। जबकि हरिद्वार में सात, ऊधमसिंह नगर में चार, पौड़ी में तीन, टिहरी में दो, नैनीताल में एक, चंपावत में एक संक्रमित मिला है।
छह जिलों में कोरोना संक्रमित का नया मामला नहीं मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब तक 1689 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.39 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
रुड़की : दो दिन में सात लोग संक्रमित
रुड़की में दो दिन के भीतर सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, सिविल अस्पताल में 217 लोगों के एंटीजन और आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर आ जाएगी। सिविल अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय ने बताया कि कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा है। वहीं, प्रशासन ने कई मामलों में छूट भी दे दी है। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।