कोरोना : मुंबई में 1305 इमारतें सील, 2749 नए केस मिलने के बाद बीएमसी ने उठाया कदम!

VON NEWS: महाराष्ट्र में एक बार पुन: कोरोना महामारी पैर फैलाती जा रही है। इसे लेकर बीएमसी भी सतर्क हो गई है। महानगर पालिका ने 1305 इमारतों को सील कर दिया है। इन इमारतों में 2749 कोविड-19 केस मिले हैं।  इन इमारतों में 71,838 लोग रहते हैं। बता दें राज्य के कई जिलों में नए सिरे से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button