नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
VON NEWS: राजधानी दिल्ली में बच्चों के लिए नर्सरी में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली सरकार ने बच्चों की उम्र को लेकर बड़ी घोषणा की है। तय मानदंडों में बदलाव करते हुए सरकार ने बच्चों की उम्र में छूट देने का फैसला लिया है।
नए नियमों के अनुसार अब नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों की उम्र में 30 दिन की छूट दी जाएगी। मालूम हो कि शिक्षा निदेशालय के नियमों के अनुसार तीन-चार साल तक के बच्चे नर्सरी में, चार से पांच साल तक के बच्चे केजी और पांच से छह साल तक के बच्चे कक्षा एक में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए निदेशालय 31 मार्च के आधार पर आयु की गणना करता है।
इसी आयु के आधार पर बच्चों को दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिला मिलता है। अब सरकार ने इस उम्र में 30 दिनों की यानी एक महीने की छूट दी है। उदाहरण के तौर पर, पहले चार साल पूरा हो जाने पर बच्चे को केजी में दाखिला नहीं मिल पाता। उसे उम्र के हिसाब से कक्षा एक में दाखिला लेना पड़ता।
अब इसे बढ़ाकर चार साल एक महीना कर दिया गया है। यानी अगर आपके बच्चे की उम्र अब चार साल एक महीना है, तो वो केजी में दाखिला ले सकता है। ऐसी ही राहत नर्सरी और कक्षा एक के बच्चों के लिए भी है।
मालूम हो कि दिल्ली में स्कूलों में नर्सरी एडमिशन को लेकर शिक्षा निदेशालय बेहद सख्त है। राजधानी के स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी करीब 50 मानदंडों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।