स्किन केयर के लिए बेस्ट है नींबू का छिलका, जानिए कैसे करें इस्तेमाल!
नई दिल्ली,VON NEWS: नींबू तो सेहत के लिए फायदेमंद है ही लेकिन नींबू का छिलका भी बेकार नहीं है। जी हां नींबूर का रस निकाल कर हम नींबू का छिलका फेंक देते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि नींबू का छिलका स्किन के लिए टॉनिक का काम करता है। नींबू का छिलका स्किन से टैनिंग रिमूव कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने में मदद करते है। नींबू का छिलका ना सिर्फ स्किन को नर्म और मुलायम बनाता है बल्कि स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे की फाइन लाइन दूर करने के लिए किया जाता है। आइए जानते है कि नींबू का छिलका किस तरह से चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
लिप बाम और क्लींजर के लिए नींबू का पाउडर:
नींबू के छिलके को काट कर सूखा लें। इसके बाद छिलके को पीस लें। नींबू के छिलके के पाउडर को स्टोर करके कंटेनर में रख दें। इस पाउडर का इस्तेमाल आप लिप बाम और क्लींजर की तरह कर सकती हैं।
नींबू के छिलके और चीनी का स्क्रब:
नींबू के छिलके के पाउडर में शुगर मिक्स कर दें। इसमें आप नारियल और शहद मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना सकते हैं। इस स्क्रब का इस्तेमाल आप नहाने से पहले कर सकती हैं। ये स्क्रब चेहरे की सफाई करने के साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी लाएगा।
ऑयली स्किन की महिलाएं पिंपल्स और दानों से परेशान रहती हैं। नींबू के छिलके का पैक ऐसी स्किन के लिए बेस्ट है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर और गुलाब जल लें। इन सब को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा वॉश कर लें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएगी।