पीएम मोदी केरल में कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी राज्य केरल में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 19 फरवरी को पीएम मोदी केरल में बिजली और शहरी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत पीएम पचास मेगावाट की कासरगोड सोलर पावर परियोजना (Kasaragod Solar Power Project) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा तिरुअनंतपुरम में 94 करोड़ रुपये की लागत वाली एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री 320 केवी की पुगालुर (तमिलनाडु)- त्रिशूर (केरल) पावर ट्रांसमिशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह वोल्टेज सोर्स कंवर्टर (वीएससी) आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) परियोजना भारत की पहली एचवीडीसी परियोजना है।

5,070 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली ट्रांसफर हो सकेगी, जिससे केरल में बिजली की बढ़ती मांग पूरी की जा सकेगी। वहीं, कासरगोड जिले के पिवलीके, मींजा और चिप्पर गांवों में फैली 250 एकड़ भूमि पर केंद्र सरकार ने लगभग 280 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इसके अलावा, पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़कों की परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 427 करोड़ रुपये है। राज्य की राजधानी में 37 किमी मौजूदा सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में परिवर्तित करने की परिकल्पना है।

केवड़िया में मार्च में शीर्ष सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे पीएम

पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार मार्च के पहले सप्ताह में केवडि़या में तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस 2021 में तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ रैंक के अफसरों के साथ ही इंटेग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वार्टर्स, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड तथा पोर्ट ब्लेयर आधारित अंडमान व निकोबार कमांड जैसे तीनों सेनाओं के संगठन भी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button