महामारी के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का क्या है महत्व, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: विदेश में घूमने जाना हो तो हम एक महीने पहले ही योजना बनाना शुरू कर देते हैं। कपड़ों की खरीदारी से लेकर कहां-कहां घूमने जाना है उसकी लिस्ट बनाते हैं। साथ ही साथ विदेशी करेंसी से लेकर कैमरा आदि की व्यवस्था भी करते हैं। लेकिन इन सब के बीच क्या हम ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर विचार करते हैं? क्या कभी हम सोचते हैं कि विदेश में मेडिकल इमरजेंसी आए तो हम खुद को कैसे संभालेंगे?
कभी भी आ सकती है मेडिकल इमरजेंसी
बीमारी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह कभी भी आ सकती है। आज हम स्वस्थ हैं कल हम बीमार भी हो सकते हैं। कोरोना महामारी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। बहुत लोग मानते थे कि वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ेगा, लेकिन इस महामारी में हमने बहुत लोगों को वायरस से ग्रसित होते हुए देखा और जान जाते हुए भी देखा। इसलिए आप देश में हों या विदेश में यह मत सोचिए कि आप युवा हैं या आपकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं है, तो आप बीमार नहीं हो सकते। आपको बीमार करने के लिए एक छोटी सी घटना भी काफी है।
विदेशों में इलाज है बहुत महंगा
एक व्यक्ति जब विदेश घूमने जाता है, तो यह सोचकर नहीं जाता कि वहां उसे मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जब ऐसी स्थिति आए तब वह क्या करेगा। क्या विदेशी अस्पताल में इलाज के लिए उसकी जमा-पूंजी पर्याप्त होगी। यह सत्य है कि स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों की कीमत पूरे विश्व में महंगी हुई है।
महामारी के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का महत्व
कोरोना महामारी में स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आ गई है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि वायरस अभी भी मौजूद है। इसलिए हर किसी को एहतियात बरतने की जरूरत है। अगर आप विदेश किसी काम के लिए जा रहे हैं या घूमने जा रहे हैं, तो आप अपने पास ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर रख लें। ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी होने का मतलब है कि अगर आप कोरोना पॉजिटिव या किसी अन्य बीमारी के शिकार होते हैं, तो आप अचानक होने वाले मेडिकल खर्चों से बच सकते हैं।
कहां से ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लें
ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए अपरिचित देश में मुश्किल समय में सहारा देने वाली साथी है। इसे आपको यात्रा के दौरान अपने पास रखना चाहिए। हर किसी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी महत्वपूर्ण है, तो सवाल उठता है कि इसे कहां से लेना चाहिए। आपको वहीं से ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए, जो विदेश में बीमारियों के साथ-साथ Covid-19 को भी कवर करती हो। साथ ही उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी अच्छा हो।