लॉटरी का झांसा देकर की 12.43 लाख की ठगी,जानिए पूरा मामला

देहरादून,VON NEWS: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 12.43 लाख की ठगी करने वाले शातिर को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 11 लाख रुपए की लॉटरी का झांसा दिया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला के अनुसार शातिर ने मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर 10.96 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के बात कही थी और लॉटरी की धनराशि प्राप्त करने के नाम पर विभिन्न चार्ज और टैक्स का भुगतान करने को कहा। ऐसा कर महिला से 12.43 लाख रुपये की धोखाधडी कर दी गई। इस मामले में 2020 के दौरान अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसे निरीक्षक पंकज पोखरियाल को सुपूर्द कर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान शातिर की ओर से ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नम्बर, बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर जांच की गई। शातिर ने जिन नम्बरों से सम्पर्क किया गया था वह नंबर बिहार राज्य के होने पाए गए। बैंक खातों की जानकारी की गई तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय, दिल्ली आदि स्थानों के बैंक खातों का प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी से धनराशि ट्रांसफर की है।

खातों के बैंक स्टेटमेंट की जांच करने पर बैंक खातों से धनराशि अन्य बैंक खातो में स्थानान्तरित होनी पाई गई। घटना में प्रयुक्त हुए बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना मिला। प्रकरण में निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी के बिहार भेजा गया। पुलिस टीम ने मुकदमें में संलिप्त एक आरोपित को बिहार के दूरस्थ गांव ओहरी जनपद नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान संतु निवासी ग्राम ओहारी थाना कादरीगंज जिला नवादा विहार के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button