कश्मीर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश..

VON NEWS: कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ की आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) को निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया गया। यह हमला पजालपोरा बिजबेहाड़ा में हुआ है। हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

आईईडी को एक वाहन के अंदर प्लांट किया गया था। जिसे सुरक्षाबलों के वाहनों के गुजरने के दौरान ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस कायराना हमले के बाद पजालपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि कश्मीर संभाग में आतंकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लोगों में भय फैलाने के लिए सीमा पार से ऐसी साजिशें रची जा रही हैं।

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा क्षेत्र में एक कम तीव्रता वाली आईईडी को प्लांट किया था। इलाके में हुए विस्फोट में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है।

जम्मू बस स्टैंड से बरामद आईईडी की जांच जारी

उधर, जम्मू बस स्टैंड से बरामद की गई आईईडी में किस तरह का विस्फोटक शामिल है, इसकी जांच चल रही है। आईईडी को निष्क्रिय करने के बाद चंडीगढ़ एफएसएल भेजा जाएगा। एसपी पीडी नित्य का कहना है कि एफएसएल के पास कोई भी विस्फोटक लाइव नहीं भेजा जा सकता। लिहाजा बम निरोधक दस्ते से इसे निष्क्रय करके एफएसएल के पास भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button