बदल गया इस बैंक का IFSC कोड, जानें- और क्या-क्या बदला!
गोरखपुर,VON NEWS: इलाहाबाद बैंक के खाता धारकों को अब नए आइएफएससी कोड का प्रयोग करना पड़ेगा। 15 फरवरी से यह बदलाव लागू हो चुका है। इसके अलावा बैंक मोबाइल बैंकिंग संबंधी भी बदलाव किए गए हैं। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है। यही वजह है कि विलय के बाद इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों के आइएफएससी कोड, मोबाइल बैंकिंग एप, चेक बुक और पासबुक में बदलाव किया गया है।
इसको देखते हुए बैंक की ओर से अपने सभी खाताधारकों को नए बदलाव की जानकारी दे दी गई है। खाताधारकों को आरटीजीएस, एनईएफटी और आइएमपीएस के लिए इंडियन बैंक के आइडीआइबी से शुरू होने वाले आइएफएससी का प्रयोग करना होगा। इंडियन बैंक के डीजीएम अजीत कुमार झा ने बताया कि 15 फरवरी से मोबाइल बैंकिंग, आइएफएससी कोड इंटरनेट बैंकिंग में बदलाव लागू हो चुका है। एटीएम और पुराने चेक बुक उसी तरह से चलते रहेंगे। खाताधारकों को अपने नजदीकी शाखा से नया चेक बुक ले लेना चाहिए।
13 से 16 मार्च तक लागतार बंद रहेेंगे बैंक
निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है। ऐसे में अगले महीने 13 लेकर 15 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है।
निजीकरण को लेकर सरकारी बैंकों के कर्मचारियों में डर व्याप्त हो गया है। इसकी वजह यह है कि इस निजीकरण शिकार बड़े से लेकर छोटा तक कोई भी बैंक हो सकता है। ऐसे में सरकार की इस घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 व 16 मार्च को दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है।
इसके पहले 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक वैसे ही बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन गोरखपुर शाखा के संयोजक केके तिवारी ने कहा कि बजट में दो और बैंकों को बंद करने की घोषणा की गई है। सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी पुरजोर विरोध करेगा। इसी क्रम में 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की गई है।