उत्तराखंड के 10 सहकारी बैंकों को मिले डीजीएम, जानिए

देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड के 10 सहकारी बैंकों को उप महाप्रबंधक (डीजीएम) मिल गए हैं। इनका चयन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की ओर से आयोजित परीक्षा से किया गया। यह पहली दफा है, जब सहकारी बैंकों में उप महाप्रबंधकों का चयन आइबीपीएस के जरिये हुआ।

निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 10 सहकारी बैंकों में लंबे समय से उप महाप्रबंधक का पद खाली था। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद तैयार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में से नौ को विभिन्न जिला सहकारी बैंकों और एक अभ्यर्थी को राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी में तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अधिकारी से लेकर क्लर्क तक की भर्ती आइबीपीएस के जरिये करवाना तय किया है।

इन्हें मिली तैनाती

नाम, तैनाती स्थल

श्रुतांत, जिला सहकारी बैंक देहरादून

अजय कुमार दुर्गापाल, जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़

चिराग बिष्ट, जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर

प्रियंका नेगी, जिला सहकारी बैंक चमोली

शुभम रावत, जिला सहकारी बैंक कोटद्वार

सुधा वर्मा, जिला सहकारी बैंक देहरादून

कविता गोदियाल, जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर

कृष्णा सिंह, जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी

कमल कृष्ण, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा

नेहा कांत, राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button