पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: नवाबगंज के भगवतीपुर गांव में महीने भर पहले गौरव विश्वकर्मा के संदिग्ध हाल में लापता होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। वह गायब नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया गया। दिल दहला देने वाली इस वारदात को मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। आधी रात घर में छिपे मिले प्रेमी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर शव की तलाश में जुटी है।
भगवतीपुर गांव में रहने वाला फर्नीचर मिस्त्री गौरव उर्फ दीपक 27 केपिता रामआधार की मौत हो चुकी है। मां कमलेश व भाई अंकित दिल्ली में रहते हैं जबकि वह गांव में पत्नी रेनू व दो बच्चों संग रहता था। 10 जनवरी को वह संदिग्ध हाल में गायब हो गया। पत्नी ने 27 जनवरी को थाने पहुंचकर बताया कि बहुत खोजबीन केबाद भी उसकेपति का कुछ पता नहंीं चल रहा है। जिसकेबाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।
उधर बृहस्पतिवार रात गांव के ही दिनेश उर्फ बुुद्ली सरोज को महिला के घर जाते देख शक हुआ तो मोहल्लेवालों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो वह बक्से में छिपा मिला। जिसकेबाद उसे थाने ले जाया गया। सूचना पर सीओ अमिता सिंह भी आ गईं और पूछताछ शुरू की। जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों केमुताबिक, युवक ने बताया कि गौरव लापता नहीं हुआ बल्कि उसने व रेनू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
घटना वाले दिन वह बहाने से बोलेरो से गौरव को मंसूराबाद ले गया। वहां मौका पाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को कौशाम्बी केकोखराज में फेंककर लौट आया। जिसकेबाद पुलिस ने रेनू को भी हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मृतक के चाचा रामकैलाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को कोखराज पहुंचकर नवाबगंज पुलिस की एक टीम दिन भर तलाश में जुटी रही लेकिन शव नहीं मिला। शाम होने पर टीम लौट आई। शनिवार को फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद कर ली गई है। एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तिता की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।