घर को बड़ा दिखाने और खामियों को छिपाने में बेस्ट हैं ये डेकोरेशन, जाने
VON NEWS: घर को खूबसूरत और नया लुक देने के लिए इन दिनों मिरर यानी आईने का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इनसे कैसे अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगाया जा सकता है, जानिए यहां…
पूरे घर में सूरज की रोशनी पहुंचे यह जरूरी नहीं। घर के कई कोनों में रोशनी कम पहुंचती है। यदि आपके भी घर का कोई कोना ऐसा है, जहां रोशनी की दरकार है, तो दर्पण यानी आईना लगाना इसका सबसे अच्छा उपाय है। खूबसूरत फ्रेम वाले आईने उन कोनों में रोशनी आसानी से पहुंचाएंगे और देखने में सुंदर भी लगेंगे। जिस दीवार या हिस्से में रोशनी आती है, वहां कमरे के हिसाब से आईना लगाएं। आईना एक तरह से प्रिज्म का काम करेगा यानी रोशनी उससे टकरा कर दूसरे हिस्से मं पहुंचेगी, जिससे वह कोना भी रोशन हो जाएगा। अगर आप बड़ा आयताकार दर्पण लगाएंगे, तो यह सुंदर भी दिखेगा और रोशनी का परावर्तन यानी रिफ्लेक्शन भी ज्यादा होगा।
छोटे कमरे को ब्रॉड लुक देना चाहते हैं तो उसकी दीवार पर बड़ा-सा आईना लगाएं। इससे कमरा अपने आकार से दोगुना दिखाई देगा। यही नहीं, यदि कमरे की चौड़ाई कम हो या कमरा छोटा और छत ऊंची हो तो भी वहां एक बड़ा आईना लगाएं। इससे कमरे का आकार सामान्य दिखाई देगा।
कई बार घर बनवाते समय कुछ ऐसी कमियां रह जाती हैं जिन्हें छिपाना बेहद मुश्किल होता है। इन कमियों को छिपाने के लिए कमरे में ऐसी जगह आईना लगाएं, जहां घुसते ही पहली नजर उस पर पड़े। इससे नजर कमरे के दोष की ओर नहीं जाएगी
कुछ लोगों को सिमिट्री यानी हर चीज़ व्यवस्थित और समरूप अच्छी लगती है, तो कुछ को एसिमिट्रिक चीज़ें ज्यादा पसंद आती हैं। आईना दोनों ही तरह के लोगों की पसंदीदा इंटीरियर एक्सेसरी बन सकता है। सिमिट्री पसंद करने वाले एक जैसे आईनों को पेयर्स में दीवार के बीचोंबीच लागकर सजावट में एकरूपता ला सकते हैं। वहीं एसिमिट्रिक पैटर्न पसंद करने वाले अनोखे आकार के आईने को दीवार के बीचोंबीच की जगह थोड़ा हटकर लगा सकते हैं।
होम डेकोर के लिए इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज़, जैसे- पेटिंग्स, वॉल हैंगिंग आदि की तरह भी आईने को इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो एक बड़ा-सा विंटेज आईना लीविंग रूम में लगा सकते हैं या किसी सुंदर से डिज़ाइन में अलग-अलग आकार के आईनों को ग्रूप करके भी घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। यही नही, एक पूरी दीवार को मिरर पैनल्स से ढककर भी सुंदर फीचर वॉल तैयार की जा सकती है। किसी खूबसूरत कंसोल टेबल पर उससे मेल खाता आईना रखकर घर की एंट्रेस या कॉरिडोर्स की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।