भारतीय स्पिनर्स को अच्छी गेंदबाजी करने के लिए करना होगा यह बड़ा काम, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय टीम के स्पिनर्स इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे थे और इसका नतीजा ये रहा था कि टीम इंडिया को मैच गंवाना पड़ा। चेन्नई की पिच स्पिनर्स के अनुकूल थी, इसके बावजूद भारतीय टीम के स्पिनर इंग्लैंड की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाए। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिनर्स को कुछ खास व अहम सलाह दी है जिससे कि उनके प्रदर्शन में और निखार आए।
संजय मांजरेकर ने कहा कि, चेन्नई की पिच पर मैच की पहली ही गेंद से टर्न उपलब्ध था और इसके बावजूद भारतीय स्पिनर इसका फायदा नहीं उठा सके। स्पिनर्स की नाकामी की वजह से ही इंग्लैंड पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में सक्षम हो सका था।
उन्होंने आगे कहा कि, ये कहना गलत होगा कि टॉस जीतने की वजह से ही इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में जीत मिली। इसमें कोई शक नहीं कि, कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और दोहरा शतक लगाया। मांजरेकर ने ये बातें हिन्दुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में कही।
मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिनर्स को साफ तौर पर अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि, चेन्नई की पिच पर स्लो टर्न था ऐसे में आपको ऐसे स्पिनर की आवश्यकता था जो हवा में तेज गेंद फेंक सके। आर अश्विन, कुलदीप यादव व शाहबाज नदीम काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है। उन्हें अपने शरीर और उंगलियों पर ध्यान देने की जरूरत है।
गेंदबाजी के दौरान अगर आप पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो आप अपने शरीर का उपयोग करते हैं। इससे आपकी गेंदबाजी प्रभावित होती है। ऐसी कंडीशन में रवींद्र जडेजा काफी प्रभावी साबित होते क्योंकि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम किया है। हालांकि जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो वहीं कहा जा रहा है कि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए नदीम की जगह कुलदीप या फिर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाएगा।