प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, प्रेमी भी निकला बेवफा- पढ़े पूरा मामला

गोरखपुर,VON NEWS: कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज चौकी क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसका युवक से शादी से पूर्व का प्रेम संबंध है। युवती की शादी गोरखनाथ क्षेत्र के एक युवक से हुई है।

शादी के बाद भी प्रेमी ससुराल आता-जाता था और उससे संबंध बनाता था। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसके और प्रेमी के बीच जो संबंध था प्रेमी ने उसे उसके पति को बता दिया। पति से झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने कहा वह मुझसे शादी कर लेगा। इसके बाद गोरखनाथ थाने में उनके बीच एक प्रार्थना पत्र पर तलाक के सहमति हो गई है। पति से तलाक होने के बाद प्रेमी अब शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर देकर प्रेमी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। युवती की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।

अपहरण का आरोपित गिरफ्तार 

हरपुर बुदहट इलाके की युवती को अगवा करने के एक आरोपित को हरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। 20 वर्षीय युवती, खलीलाबाद, संतकबीरनगर में पढ़ती है। 31 जनवरी को वह परीक्षा देने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान उसके ही गांव के अब्दुल खालिद उर्फ गोलू ने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया। युवती के पिता की तहरीर पर पांच जनवरी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को उसे भिटी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button