जम्मू को दहलाने की एक और बड़ी साजिश नाकाम; पढ़िए पूरी खबर

जम्मू,VON NEWS: जम्मू को दहलाने की एक और बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। बुधवार देर शाम शहर के ज्यूल क्षेत्र से पुलिस ने दो आतंकियों को दबोच लिया। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

पांच दिन के भीतर तीन आतंकियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हालांकि देर रात तक ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि नहीं की और न ही कोई इसपर कुछ बोल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आतंकियों का निशाना सतवारी में सैन्य शिविर के अलावा बहळ्मंजिला पार्किंग भी हो सकती थी, जिसका वीरवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे और उनसे बात भी कर रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने इस बातचीत को ट्रैप किया और फिर आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं और नए आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

इससे पहले छह फरवरी को भी पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्ला मलिक को कुंजवानी से पकड़ा था। उसके कब्जे से हथियार और एक कार भी बरामद हुई थी। वह भी बड़ी वारदात करने की फिराक में था। हिदायतुल्ला की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी एक महिला मित्र को भी पकड़ा था।

उन लोगों को भी जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर उसके संपर्क सूत्रों की तलाश की जा रही है। ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों और हिदायतुल्ला के बीच किसी संबंधों के बारे में भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button