दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के मयंक मारवाह के नेतृत्व में 56 मैडल जीते ।
देहरादून : DISS के अन्तर्राष्ट्रीय शूटर और कोच मयंक मारवाह के नेतृत्व में शूटिंग स्पर्धा में राज्य के युवाओ ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरांवित किया है
आज यहाँ जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में सम्पन्न हुई राज्य प्रतियोगिता में मयंक मारवाह ने स्वयं गोल्ड मैडल व विभिन्न केटेगरी में दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के स्वामी व कोच मयंक मारवाह के नेतृत्व में शूटर्स का राज्य में दबदबा रहा ।
आपको बता दे आज पदक प्राप्त करने वालो में कुंअर आदित्य,मोनार्क कुमार,अनुष्का कुमार,युविका तोमर,शालू तोमर,प्रेरणा गुप्ता,शिखा रघुवंशी,राधिका,साहिल रहमान ,आर्यन, अंशुमन ,जसविंदर,अक्षत मनराल,समृद्धि जोशी ,नंदिनी घिल्डियाल, नदीनी आनंद, उदय नंदा ,शार्दूल शांडिल्य , शौर्य ठाकुर है व अब सभी ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक लाना उनकी सभी की अभिलाषा है ज्ञात हो कि दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स की संस्थापक मधु मारवाह का इन सब पर आशीर्वाद है और उन्होंने सभी विजय प्राप्त करने वाले शूटर्स को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे आगे भी इसी प्रकार शूटिंग इंस्टीट्यूट ,राज्य व देश का नाम रोशन करते रहेंगे ।