देहरादून के कुंवर आदित्य ने किया राज्य का नाम रोशन!
देहरादून,VON NEWS: शूटिंग स्पर्धा में राज्य के युवा कुंवर आदित्य सिंह वर्मा ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। कुंवर आदित्य वर्मा राज्य में स्वर्ण जीतने के साथ ही उत्तर क्षेत्र में बार फिर क्वालीफाई कर लिया ।
अब कुंवर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में राज्य का नाम रोशन करेंगे। आज यहाँ जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में सम्पन्न हुई राज्य प्रतियोगिता में कुंवर आदित्य सिंह ने ओपन साइट प्रोंन 50 मीटर राइफल में स्वर्ण पदक व ओपन साइट 50 मीटर प्री में सिल्वर पदक प्राप्त करते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।
आपको बता दे की इससे पहले भी कई बार कुंवर आदित्य सिंह वर्मा राज्य को स्वर्ण ,सिल्वर व ब्रोंज़ मैडल दिलवा चुके है । कुंवर आदित्य सिंह देहरादून इंस्टीट्यूट आफ शूटिंग अकेडमी के मयंक मारवाह के शिष्य है व अब ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक लाना उनकी अभिलाषा है ।
आपको बता दे कि वर्ष 2015 में कुंवर आदित्य व उसके छोटे भाई युवराज ने सेेंट जोसफ़ एकेडमी के लिए राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया था ।
कुंवर से बात करने पर कुंवर ने कहा कि वो देश के लिये स्वर्ण पदक लाना चाहते है और यही उनकी इच्छा है जिससे देश दुनिया मे उत्तराखंड व उनके स्कूल का नाम रोशन हो ।
वहीं देहरादून के अन्तर्राष्ट्रीय शूटर मयंक मारवाह ने प्वाइंट 2.2 ओपन राइफल 50 मीटर में भी गोल्ड पदक प्राप्त किया है।