अपडेट SDRF उत्तराखंड पुलिस : 9 फरवरी
VON NEWS: प्राथमिक सूचना– रेणी गाँव जनपद चमोली के करीब ग्लेशियर टूटने से डेम क्षतिग्रस्त होने की सूचना।
वास्तविक स्थिति:
●घटना रेणी गाँव, ऋषिगंगा प्रोजेक्ट
●सम्भावित प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ से श्रीनगर
●जोशीमठ के करीब एक लेबर हटमेंट के तीव्र बहाव के जद में आने पर लेबर लापता
●रेणी के करीब पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूर लापता
●दो अलग अलग टनल में मजदूर फंसे
● SDRFकी पांच टीमों को तत्काल जोशीमठ को रवाना किया गया।
●श्रीनगर , ऋषिकेश एवमं जोशीमठ में टीमों को अलर्ट दशा में रखा गया।
●कमांडेंट SDRF श्री नवनीत भुल्लर तत्काल ही हेली के माध्यम से जोशीमठ रवाना
●सेनानायक SDRF ने टनल में सम्भाली रेस्कयू कमान
●रेस्कयू सहायता हेतु हेलीकॉप्टर को अलर्ट दशा में रखा गया।
सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार अलर्ट एवमं रेस्कयू सूचनाएं प्रेषित गयी
12 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाले गए।
अब तक —
SDRF के 190 कर्मी इस रेस्कयू ऑपरेशन/ सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए है
202 लापता लोगों में से 05 लोगों ने स्वयं की उपस्थिति रिपोर्ट दर्ज की ।
अभी तक #28 लोगों के शव SDRF एवम अन्य राहत बलों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गए हैं।,
रेणी, तपोवन, जोशीमठ रतूड़ा, गोचर, कर्णप्रयाग ,रुद्रप्रयाग, श्रीनगर डेम जलभराव क्षेत्र, सहित अलकनन्दा नदी तटों पर अनेक स्थानों में SDRF सर्चिंग दस्ते शवों की तलाश कर रहे है
जोशीमठ से रुद्रप्रयाग एवमं रुद्रप्रयाग से श्रीनगर क्षेत्र में डीप डाइविंग टीम सर्चिंग कर रही है
श्रीनगर क्षेत्र में राफ्ट एवम मोटरबोट की सहायता से सर्चिंग की जा रही
टनल में रास्ता बनाया जा रहा है जहां जवान रात दिन रेस्कयू कर सुरंग से मलवा हटा कर रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं।