दो नाबालिग सहेलियों ने मंदिर में रचा ली शादी, पढ़िए पूरी खबर

VON NEWS: जब इश्क का नशा सर पर चढ़ता है तो जाति, धर्म, भेदभाव सब कुछ भूल जाता है। ऐसा ही एक अजीब वाकया झारखंड के धनबाद में सामने आया है, जहां दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने का फैसला कर लिया

लेस्बियन कपल में एक की उम्र 14 साल है तो दूसरी 13 साल की है।  इस वजह से पुलिस ने इन दोनों को फिलहाल बालिग होने तक अपने-अपने परिवार के पास रहने को भेज दिया है।

दोनों लड़कियां धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनमें एक 14 वर्षीय लड़की अपने को प्रेमी बता रही है। वो लड़कों जैसे हेयर स्टाइल और कपड़े पहनती है और बिना किसी झिझक के बेधड़क किसी भी सवाल का जवाब देती है जबकि 13 साल की दूसरी लड़की अन्य लड़कियों की तरह काफी सौम्य और सरल नजर आती है।

इस लेस्बियन कपल में पति बनी लड़की ने बताया कि वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करती हैं। वो दोनों एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रहने की बात कहती हैं।लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने घर से भागकर एक मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली, और पास में ही एक झोपड़ी में रहने लगीं। इस बीच दोनों ने अपने एक दोस्त से भी मदद लेनी चाही, लेकिन ऐसा मामला देख उसने उनकी मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों अपने घर वापस आ गईं।

इसी बीच, 13 वर्षीय लड़की की मां ने अपनी बेटी की मांग में सिंदूर और गले मे मंगलसूत्र देखा। तब मामले का खुलासा हुआ। तत्काल दोनों परिवार के लोग इनको लेकर सरायढेला थाना पहुंचे। जहां से पुलिस ने इन्हें धनबाद महिला थाने के हवाले कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button