कोरोना से ठीक होने के बाद भी दोबारा संक्रमण का जोखिम, जानें कितना!

नई दिल्ली,VON NEWS: दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोना की काट खोजने में जुटे हुए हैं। जैसे जैसे कोरोना संक्रमण को लेकर अध्‍ययन आगे बढ़ रहे हैं… वैसे वैसे इसके बारे में नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं। अब बीएमजी केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना से पीड़ित रह चुके कुछ लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाने के चलते उनके दोबारा संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है।

वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस से पहली बार पीड़ित होने वाले लोगों में जब एंटीबॉडी का स्तर घट जाता है तो उनके दोबारा संक्रमित होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। हालांकि अध्‍ययन में यह भी कहा गया है कि पहली बार बहुत गंभीर संक्रमण रहा हो तो दूसरी बार इसके लक्षण मामूली होते हैं।

अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने इसे समझाने के लिए 40 वर्षीय एक शख्‍स के मामले का हवाला दिया। इस व्‍यक्ति को चार महीने पहले कोरोना के मामूली संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इससे पहले भी वह अप्रैल 2020 में गंभीर संक्रमण की चपेट में आ चुका था।

फिर तीन महीने तक उसकी चार जांचें हुई जिनमें वह संक्रमणमुक्त पाया गया। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगस्त 2020 में वह फिर से संक्रमण की चपेट में आ गया। हालांकि इस बार उसे संक्रमण के मामूली लक्षण थे। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि पहले ही गंभीर संक्रमण से उबरने के बाद उसमें कोरोना का मुकाबला करने के लिए कुछ रोग प्रतिरोधी क्षमता बच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button