SBI को तीसरी तिमाही में 5,196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में एकल आधार पर सात फीसद की कमी की सूचना दी है। बैंक ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही, 2020 के दौरान बैंक का शुद्ध एकल लाभ 5,196.22 करोड़ रुपये पर रह गया। बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 5,583.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। स्टेट बैंक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की आमदनी भी घटकर 75,980.65 करोड़ रुपये पर रह गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को एकल आधार पर 76,797.91 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
बैंक ने आलोच्य अवधि में एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ के 5.8 फीसद की कमी के साथ 6,402.16 करोड़ रुपये पर रह जाने की सूचना दी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में पब्लिक सेक्टर बैंक को 6,797.25 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत लाभ हुआ था।
SBI ने संपत्ति की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार की सूचना दी है। बैंक ने बताया है कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPAs) कुल लोन के 4.77 फीसद पर रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए कुल लोन के 6.94 फीसद पर रहा था।
वैल्यू के आधार पर देखा जाए तो बैंक का सकल एनपीए या फंसे हुए लोन का आंकड़ा 1,17,244.23 करोड़ रुपये पर रहा।
इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 फीसद पर रह गया। अक्टूबर-दिसंबर, 2019 में कंपनी का शुद्ध एनपीए 2.65 फीसद पर रहा था।
हालांकि, बैंक ने आलोच्य अवधि में फंसे हुए लोन के लिए प्रोविजन को बढ़ाकर 10,342.39 करोड़ रुपये कर दिया जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,252.90 करोड़ रुपये पर था।
BSE पर SBI के शेयर की कीमत 2.02 फीसद के उछाल के साथ 342.65 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रही थी।