फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को करता था ब्लैकमेल, पढ़े पूरा मामला

चम्पावत,VON NEWS: फेसबुक पर ही फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजकर युवतियों को अपने जाल में फंसाने और फिर ब्‍लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपित युवक को चंपावत पुलिस ने ट्रेस करने के बाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है। आरोपित युवक फेसबुक पर दोस्‍ती कर युवतियों से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। इन्‍कार करने पर फेक फेसबुक आईडी बनाकर और उस पर एडिटेड आपत्‍तजिनक फोटो डालकर बदनाम करने की धमकी देता था। ऐसा कर वह 35 युवतियों को बदनाम कर चुका है।

चंपावत जिले के पाटी क्षेत्र एक युवती ने रीठासाहिब थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उससे दोस्ती का ऑफर कर रहा है और दोस्ती न किए जाने पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर रीठासाहिब थाने में 17 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 504, 506, 509 एवं धारा 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

चम्पावत के कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व  में पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी। साइबर सैल चम्पावत द्वारा की गई जॉच में युवती को ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक सिंह बोहरा (25)पुत्र भूपाल सिंह बोहरा, निवासी ग्राम बसौटा, थाना पाटी, जनपद चम्पावत के रूप में हुई। आरोपित वर्तमान में हरियाणा में नौकरी करता है। उपनिरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को हरियाणा रवाना किया गया, जहां उसने तीन फरवरी को होटल गुडविल, थाना कैथल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस अपने साथ चम्पावत ले आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button