सुनहरे सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी, फिर भागा विदेश,जानिए पूरा मामला
प्रयागराज,VON NEWS: रहने के लिए अपना छत हो। लगभग हर शख्स की चाहत ऐसी होती है। लोगों की भावनाओं को समझने के बाद उन्हें सुनहरे सपने दिखाए। इसके बाद करोड़ों रुपये की ठगी की और फिर भाग निकला विदेश। जी हां। शाइन सिटी नामक कंपनी के जरिए तमाम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोपित आशिफ नसीम और उसका भाई राशिद नसीम इस वक्त इनामी है। अगर उनके बारे में कोई व्यक्ति पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराता है तो उसे 50 हजार रुपये मिलेंगे। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। फिलहाल काफी दिनों से फरार चल रहे सगे भाइयों पर पुलिस अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध कमाई के जरिए बनाई गई उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी चल रही है।
शाइन सिटी के नाम से चलाते थे कंपनी
वाराणसी के इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र जीटीबी नगर निवासी नजीम अहमद का बेटा आशिफ और राशिद शाइन सिटी के नाम से कंपनी चलाते थे। वह लोगों को आवासीय प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर लोगों से पैसा निवेश कराते थे। दोनों भाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वर्ष 2019 में इनके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में पहला मुकदमा लिखा गया था। उसके बाद से कई और मुकदमे लिखे गए। वाराणसी के अलावा दूसरे शहरों में भी मुकदमे हैं। गिरफ्तारी न होने पर अब संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
बुधवार को कोर्ट की अनुमति पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत संपत्ति कुर्क की नोटिस चस्पा करने के लिए कैंट थाने के एसएसआइ इंद्रकांत मिश्रा करेली थाने पहुंचे। इसके बाद करेली पुलिस के साथ आशिफ व राशिद के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा की। पुलिस का यह भी कहना है कि कुछ साल पहले राशिद नेपाल में पकड़ा गया था और फिर वहीं से दुबई भाग गया। उसके भाई आशिफ के बारे में पता नहीं चल रहा है।