चार और पांच फरवरी को बारिश के आसार, तापमान में आ सकती है गिरावट!

बरेली,VON NEWS: मौसम इन दिनों बार-बार रंग बदल रहा है। मंगलवार सुबह से ही अच्छी धूप खिली है। इससे अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। यह पिछले दिनों के मुकाबले  अधिक था। वहीं सर्दी कम होने से  अधिकतम और न्यूनतम, दोनों तरह के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, अधिकतम आद्र्रता 100 और न्यूनतम 60 प्रतिशत दर्ज की गई।

 चार और पांच को हल्की बारिश के आसार

पंत नगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ.आरके सिंह ने बताया है कि  तीन फरवरी को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। चार और पांच फरवरी को दिन में एक या दो बार हल्की बारिश होने के आसार हैैं। पांच फरवरी को बिजली कड़कने के साथ तेज हवा भी चलने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है। हवा तेज चलने की वजह से ठंड फिर बढ़ सकती है। इसके साथ बारिश होने से भी मौसम के तापमान में गिरावट आ सकती है।

हालांकि बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे जहां किसानों को  गेहूं की फसल में पानी नहीं लगाना पड़ेगा। वही सर्दी की वजह से गेहूं की पौध तेजी से तैयार हो सकेगी। खासकर वह फसल जो जनवरी महीने में बोई गई है। देर से बोई गई फसल के लिए पानी की अभी जरूरत है। वहीं अगर तापमान में एकदम बढ़ोत्तरी हुई तो ज्यादा पानी की जरूरत होगी। ऐसे में लागत ज्यादा आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button