मध्य प्रदेश का पहला जिला बना मुरैना, कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं..
भोपाल,VON NEWS: मध्य प्रदेश के मुरैना ने पिछले तीन दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। यह राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां कोरोनो का एक भी एक्टिव केस नहीं है।
उनके अनुसार जिले में मरीजों की उचित निगरानी और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की वजह से यह संभव हुआ है। मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर सी बंदिल ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि पिछले तीन दिनों में जिले में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि हमने कोरोना रोगियों के सैंपलिंग और आइसोलेशन पर ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा उनकी निरंतर निगरानी की गई। इसका परिणाम यह हुआ कि मंगलवार शाम को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाई से कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग किया।
बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 31 में 20 कम एक्टिव केस सामने आए। वहीं चार में पांच से कम मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में कोरोना के दो लाख 55 हजार 431 मामले सामने आ गए हैं और 3815 लोगों की मौत हो गई है। दो लाख 49 हजार 193 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।
देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई
बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 हजार 039 मामले सामने आए और 110 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल एक करोड़ 7 लाख 77 हजार 284 मामले सामने आ गए हैं। अब तक एक लाख 54 हजार 596 लोगों की मौत हो चुकी है। 1 करोड़ 4 लाख 62 हजार 631 मरीज उबर गए हैं।