महंगा हुआ सरसों तेल व रिफाइंड, प्‍याज का भाव भी बढ़ा, जानिए कितनी हो गए कीमत!

गोरखपुर,VON NEWS: पिछले कुछ दिनों से आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली थी। सब्जियों के साथ-साथ आटा, दाल व तेल के भाव में नरमी आई थी, लेकिन अचानक सरसों का तेल एवं रिफाइंड के दाम बढऩे लगे हैं। सिर्फ दो दिनों में प्रति लीटर पांच रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ब्रांडेड सरसों का तेल 142 तो रिफाइंड 135 रुपये लीटर बिक रहा है। दूसरी तरफ प्याज का भाव एक बार फिर चढऩे लगा है। थोक में 35 रुपये किलो बिक रही प्याज फुटकर में 45 रुपये तक पहुंच गई है।

दालें हुईं सस्ती

15 जनवरी के बाद से दालों की कीमतों में नरमी बरकरार है। सबसे ज्यादा गिरावट अरहर की दाल में देखी जा रही है। कभी 125 रुपये किलो तक पहुंच चुकी यह दाल अब फुटकर में 86 से 90 रुपये किलो के बीच बिक रही है। इसी तरह उड़द दाल 105, मसूर 80 और चना की दाल 65 रुपये किलो मिल रही है। हालांकि मूंग की दाल अब भी 110 रुपये किलो है। किराना कारोबारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि आटा के साथ-साथ सभी तरह की दालों में पांच से लेकर दस रुपये तक की कमी आई है। वहीं तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

साग से लेकर सब्‍जी तक सस्‍ती

15 में साग तो 20 रुपये मिल रहा टमाटर बीते एक माह से सब्जियां बहुत सस्ती मिल रही हैं। साग, गोभी, टमाटर और गाजर 20 रुपये किलो से नीचे आ गया है। आलू की भरपूर पैदावार होने के कारण फुटकर में 11 से 12 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। जाफरा बाजार के सब्जी विक्रेता मोहम्मद फैसल ने बताया कि सस्ती होने के कारण सब्जियों की बिक्री दोगुना हो गई है। बर्ड फ्लू की वजह की बहुत से लोगों चिकन और अंडा खाना बंद कर दिया है इसका असर भी सब्जियों की बिक्री पर दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button